Header Ads

Header ADS

मेष राशि, इसके गुण और लाल किताब के उपाय

मेष राशि





मेष राशि सभी राशियों में से पहली राशि है 
1.राशि स्वामी :- मंगल ग्रह
2.राशि दिशा  :-पूर्व दिशा
3.राशि वर्ण   :-क्षत्रिय वर्ण
4.राशि बली   :-दिन बली
5.राशि स्वभाव :-चर राशि 
6.राशि तत्व   :-पृथ्वी तत्व
7.राशि जाति  :-पुरष राशि
मेष रही वालों के गुण
मेष राशि के लोगों का कद औसत,शरीर सुगढ़,स्वभाव तीव्र, महत्वकांक्षी, साहसी तथा अभिमानी होते है।यह लोग कार्यकुशल और बहुआयामी कारीगर होते है।गर्म स्वभाव के लोग अपने काम को जल्दी जल्दी निपटाना ही पसंद करते है।यह लोग साहसिक कार्यों में काफी सफलता अर्जित करते है। 

लाल किताब के हिसाब से मेष राशि वाली यह यह उपाय करने चाहिए
1.किसी से कोई वस्तु मुफ्त में ना लें।
2.गज दंत से निर्मित वस्तु जातक के लिए हानिकारक है।
3.लाल रंग का रुमाल हमेशा प्रयोग करें।
4.घर में सोने की जगह मृगचर्म का प्रयोग करें। 
5.दिन ढलने के पश्चात गेंहू व् गुड़ बच्चों में बांटें।
6.बांये हाथ में चांदी का छल्ला धारण करें।
7.साधु संतों,माँ व् गुरु की सेवा करें।
8.काले,काने एवं अपाहिज व्यक्तियों से दूर रहे।
9.मीठी वस्तुओं का व्यापार न करें।
10.आँगन में नीम का पेड़ लगाएं।
11.सदाचार का सदा पालन करें।
12.रात्रि में सिरहाने एक गिलास पानी भरकर रखें।सुबह उस पानी को किसी गमले में डाल दें।
13.पुत्र के जन्म दिन पर नमकीन वस्तु विशेष रूप में बांटें।
14.वैदिक नियमों का पालन करें।
15.बहन,बहु व् बुआ को उपहार में मिठाई दें।
16.विधवाओं की सहायता करें और आशीर्वाद लें।
17.मीठी रोटी गाय को खिलाएं।

3 comments:

  1. This blog is genuinely helpful to pass on upgraded enlightening endeavors over web which is really examination. I found one productive instance of this truth through this blog. I will use such information now. love marriage specialist in usa

    ReplyDelete
  2. I meant a friend who directed me to spell caster called Dr Ben online who help people to solve their relationship and marriage problems. I was really skeptical before i wrote to him and he told me not to worry about anything, that i should give him a day for him to cast a spell for me and after 2 days i was really surprised my ex called me and started begging for me to take her back . That is how my ex came back to me and she no longer think of other people, but me and me alone and am happy my money was not wasted.
    Write the Doc on drbenharbalhome @ gmail. com or whatsapp +(1) 8287990994
    I'M a testimony believe it of not. I HAVE DONE MY PART BY PASSING OUT THIS INFO To people outside having love issues and marital problems

    ReplyDelete
  3. नमस्कार, आपका लेख अत्यंत रोचक है परन्तु राशिफल के साथ-साथ रत्न ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के राशि रत्न के विषय में अतरिक्त जानकारी जोड़ना और भी ज्यादा उपयोगी हो सकता है।

    ReplyDelete

Powered by Blogger.