Header Ads

Header ADS

मांगलिक दोष क्या है ? कैसे कैंसिल होता है ? कैसे ठीक किया जा सकता है |

मांगलिक दोष क्या है
कैसे ठीक किया जा सकता है 
कैसे कैंसिल होता है
मांगलिक दोष एक ऐसा दोष होता है जो कुंडली में मंगल ग्रह के कुछ ख़ास घरों में होने से बनता है।अगर कुंडली में मंगल पहले,चौथे,सातवें,आठवें और बाहरवें घर में हो तो कुंडली में मांगलिक दोष कहा जाता है।पर अगर हम साउथ की बात करें तो वहां पर अगर कुन्डली में दूसरे घर में मंगल हो तो भी मांगलिक दोष मानते है।मांगलिक दोष को कुजा दोष भी कहा जाता है।अगर कुंडली में मांगलिक दोष होता है तो जातक को शादी से सम्बंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमे पति या पत्नी की मोत तक भी हो सकती है। पर अगर मांगलिक दोष के कुछ उपाय कर लिए जाये तो मांगलिक दोष के कुछ उपाय कर लिए जाये तो इसके दुष प्रभावों को थोड़ा कम किया जा सकता है। 

मांगलिक दोष के कैंसिल होने के योग
1.अगर पति पत्नी दोनों ही मांगलिक हो तो मांगलिक दोष अपना बुरा प्रभाव नहीं देता              ।
2.अगर आपकी कुंडली में जिस भाव में मंगल हो अगर उसी भाव में आपके स्पाउस की कुंडली में शानि हो तो मांगलिक दोष कट जाता है।
3.अगर कुंडली में मंगल कमजोर हो या सूर्य के साथ होकर अस्त हो रहा हो तो भी मांगलिक दोष नहीं लगता
4.अगर कुंडली में मंगल के साथ गुरु भी हो तो मांगलिक दोष खत्म हो जाता है। अगर लड़की की कुंडली में गुरु केंदर यां त्रिकोण में हो तो मांगलिक दोष ख़त्म हो जाता है।
5.अगर कुंडली में मंगल अपनी राशि में या उच्च राशि में हो तो मांगलिक दोष खत्म हो जाता है          ।
6.अगर कुंडली में मंगल नीच की राशि में हो तो भी मांगलिक दोष खत्म हो जाता है                    ।
मांगलिक दोष के उपाय
1.सबसे पहला उपाय यह है कि मांगलिक को मांगलिक से ही शादी करनी चाहिए।
2.प्रति मंगवार हनुमान के व्रत रखने चहिये इससे मंगल दोष कम हो जाता है।
3.शादी के बाद कभी भी दिन के समय संभोग नहीं करना चाहिए,अगर आप ऐसा करते है तो मांगलिक और ज्यादा दुष प्रभाव देखने को मिलते है
4.अगर लड़की मांगलिक है तो उसका पहले कुंभ विहाह करवा देना चाहिए इससे मांगलिक दोष के बुरे प्रभाव कम देखने को मिलते है।
5.मांगलिक को चाहिए कि प्रति मंगलवार गुड़ और तांबा दान 
करता रहेइससे भी मांगलिक दोष अपना असर कम कर देता है।
6.अगर मांगलिक दोष के कारण घर में अकसर लड़ाई जगड़े रहते है तो आप को चाहिए हनुमान जी पर थोड़ा सिन्दूर चढ़ाये और उसमे से थोड़ा सा सिन्दूर घर लेकर आएं।
7.रात को सोने से पहले अपने सिरहाने शहद रख कर सोएं और सुबह उठते ही उसमे से थोड़ा सा शहद अपनी ऊँगली पर लगा कर चाट ले,ऐसे करने से मांगलिक दोष अपने बुरे प्रभाव देने बंद कर देते है।
8.अगर आप मांगलिक है तो मंगलवार को ब्राह्मण चर्या का पालन करना चाहिए इससे मांगलिक दोष कष्ट नहीं देता है।

2 comments:

  1. Tell future birth date 25-10-1980____ 11.55am

    ReplyDelete
  2. how can i check my kundli matching with husband. i want love marriage, please tell me kundli matching proces by name. my date of birth is 1st July 1996. give me full details of kundli matching by DOB and name.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.